पहाड़ी वादियों में सपना चौधरी ने गाया 'पल पल याद तेरी तड़पावेसै..'
संवाद सहयोगी, मानिला (अल्मोड़ा)/रामनगर : पहले बिगबॉस फिर लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में आई हरियाणवी
संवाद सहयोगी, मानिला (अल्मोड़ा)/रामनगर : पहले बिगबॉस फिर लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में आई हरियाणवी गायिका व नृत्यांगना सपना चौधरी ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए इस बार पहाड़ की वादियों को चुना। रामनगर (नैनीताल) व सल्ट (अल्मोड़ा) के बीच भकराकोट स्थित एक रिजॉर्ट में सपना चौधरी ने अपना 29वां जन्मदिन बिंदास अंदाज में मनाया। अपने चिरपरिचित गीत गाए और लटके झटकों से सबका दिल भी जीता। सूत्रों की मानें तो इस आयोजन में सपना के पारिवारिक सदस्य व कुछ करीबी लोग शामिल हुए। जन्मदिन के आयोजन से जुड़े वीडियो खूब वायरल भी हो रहे।
लाखों की दिलों की धड़कन बन चुकी हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी 29 बरस की हो गई हैं। बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर स्टेज शो के बजाय अब बॉलीवुड का रुख कर चुकी सपना ने इस बार अपना जन्मदिन सुरम्य वादियों में बसे भकराकोट के एक रिजॉर्ट में मनाया। पूरे आयोजन का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें सपना चौधरी अपना चिरपरिचित हरियाणवी गीत 'मुझे पल पल पल याद तेरी तड़पावेसै..' गाती दिखाई दे रही हैं। आर्केस्ट्रा दल के 'इंतहा हो गई इंतजार की..' गीत पर बच्चों के साथ वह खूब झूमी। वहीं एक बच्ची के 'लैला ओ लैला..' गीत पर भी जन्मदिन मनाते दिखी। खास बात कि स्टेजशो में लटके झटकों से बिल्कुल अलग सपना यहां नए अंदाज में नजर आई। इस दौरान हॉल के बड़े हिस्से में गुब्बारों की सजावट व रंगबिरंगी लाइट्स माहौल को खुशनुमा बना रही थी। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को भी सपना चौधरी भकराकोट में ठहरी और खूबसूरत पहाड़ी वादियों का आनंद लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।