Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन से सड़क हुई बंद, शिव मंदिर भी मलबे से पटा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 06:00 AM (IST)

    पहाड़ों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। अल्मोड़ा मजखाली हाईवे पर कठपुडिया से पतलना को जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। इससे लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई।

    भूस्खलन से सड़क हुई बंद, शिव मंदिर भी मलबे से पटा

    रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: पहाड़ों में हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। अल्मोड़ा मजखाली हाईवे पर कठपुडिया से पतलना  को जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से सड़क बंद हो गई। इससे लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई। 

    कुरचौन के समीप पहाड़ी दरकी और मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पहले ही इस सड़क पर निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से पहाड़ी कमजोर हो गई थी। अब इस स्तान पर पहाड़ी दरक रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन से गांव का शिव मंदिर भी मलबे से पट गया। साथ ही कुरचौन गांव का नौला (पेयजल स्रोत) जंमीदोज हो गया है। इस क्षेत्र में लगातार गिर रहे पत्थरों से बड़ी दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: चौखुटिया में बादल फटा, दो भवन व आठ मवेशी बहे

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में 29 से भारी वर्षा की चेतावनी 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः पहाड़ में भारी पड़ने लगी मौसम की बदली करवट