Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बारिश का कहर, रानीखेत व रामनगर को जोड़ने वाली सड़क की पुलिया धराशायी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    ताड़ीखेत क्षेत्र में रामनगर स्टेट हाईवे पर बनी पुलिया धराशायी हो गई। लगातार बारिश और बरसाती नालों के उफान से पुलिया की नींव कमजोर हो गई थी। भारी वाहनों के गुजरने से पुलिया मध्यरात्रि के बाद सुरक्षा दीवारों के साथ गिर गई जिससे रानीखेत और रामनगर के बीच सीधा संपर्क टूट गया है। वाहनों को हल्द्वानी होकर जाना पड़ रहा है कई गांवों का रानीखेत से संपर्क कट गया है।

    Hero Image
    रामनगर स्टेट हाईवे की पुलिया धराशायी. Jagran

    जासं, रानीखेत। ताड़ीखेत क्षेत्र में रामनगर स्टेट हाईवे की पुलिया धराशायी हो गई है। बीते दिनों लगातार वर्षा और बरसाती गधेरों के उफनाने से पुलिया की बुनियाद खोखली पड़ चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी मालवाहक वाहनों के गुजरने से मध्यरात्रि बाद बगैर वर्षा मय सुरक्षा दीवारों के साथ भरभरा कर गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे रानीखेत व रामनगर के बीच सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। संकटकाल में पहाड़ और मैदान को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण राज्यमार्ग बंद होने से अब वाहनों को हल्द्वानी होकर रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद गुजारा जा रहा है।

    इधर विकासखंड के सैकड़ों गांवों का संपर्क रानीखेत उपमंडल व ब्लाक मुख्यालय से कट गया है। इन गांवों के बाशिंदों को नैनीताल सीमा पर भुजान, फिर वहां खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे होकर तहसील या ब्लाक मुख्यालय जाना पड़ेगा। इससे एक घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा। टैक्सी यात्रियों को किराया भाडा भी दूना देना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner