गौरवशाली सैन्य परंपरा को बरकरार रखें कमांडर : ले. जनरल सेहरावत
संवाद सहयोगी रानीखेत कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट के द्विवार्षिक सम्मेलन तथा पुनर्मिलन (रियूनियन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रानीखेत : कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट के द्विवार्षिक सम्मेलन तथा पुनर्मिलन (रियूनियन) समारोह के दूसरे दिन बटालियन कमांडर सम्मेलन में सेना की प्रगति व विकास पर गहन मंथन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल आफ द रेजिमेंट ले. जनरल बीएस सेहरावत ने बटालियन कमांडरों में रेजिमेंट की गौरवशाली सैन्य परंपरा के साथ ही देश की आन, बान शान को अक्षुण्य बनाए रखने का आह्वान किया। इधर मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
केआरसी मुख्यालय में शनिवार को मुख्य अतिथि कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ले. जनरल सेहरावत ने रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही सेना की तरक्की, मजबूती, कायरें की प्रगति पर जानकारी जुटाई। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद सभी बटालियन कमांडर्स को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान कमांडेंट केआरसी बिग्रेडियर गोविंद सिंह राठौड़, डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव आदि सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
===========
आज ये होंगे कार्यक्रम
= प्रात: 8 बजे : ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
= प्रात: 9.15 बजे : भुकांत मिश्रा हॉल में परिवार कल्याण समारोह, वीरनारियों का सम्मान
= सायं 6 बजे : सोमनाथ मैदान में जांबाजों का लाइट डिस्प्ले आदि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।