Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से शादी रचाने वाले दूल्‍हे को जेल, दुल्‍हन की दादी भी पहुंची हवालात

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 07:30 AM (IST)

    नाबालिग से ब्‍याह रचाने वाले बालिग दूल्‍हे को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया। इतना ही नहीं कुछ सात गिरफ्तारी में दुल्‍हन की दादी को गिरफ्तार किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग से शादी रचाने वाले दूल्‍हे को जेल, दुल्‍हन की दादी भी पहुंची हवालात

    अल्‍मोडा, [जेएनएन]: गोंडा से अल्‍मोड़ा आकर गांव की नाबालिग लड़की से ब्‍याह रचाने वाले दूल्‍हे को दाम्‍पत्‍य सुख की जगह जेल की हवा खानी पड़ी। इस मामले पर राजस्‍व पुलिस ने बाल विवाह के मामले में वर पक्ष के छह लोगों व दुल्‍हन की दादी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    पुलिस ने दूल्‍हा गजेंद्र सिंह पुत्र नैनुवा सिंह, दूल्‍हे का छोटा भाई राजकुमार ,बडा भाई देवकी सिंह, चाचा रविकरण व रिेश्‍तेदार मेघेन्‍द्र सिंह व पुष्‍पा देवी सभी नगला केसो, थाना गोंडा, अलीगढ उत्‍तर प्रदेश तथा दुल्‍हन की दादी सुंदरी देवी पत्‍नी स्‍व: हरी राम निवासी ग्राम खोला तहसील भनोली अल्‍मोडा को जेल भेजा।
    तहसीलदार बहादुर सिंह ने बताया कि दुल्‍हन को नारी निकेतन भेज दिया है। लडकी की उम्र कागजातों के मुताबिक करीब 15 साल है। गौरतलब है कि गत मंगलवार को गोंडा से आकर खोला गांव में ब्‍याह रचाकर यह बारात लौट रही थी।
    लोगों की प्रशासन से शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और रात वापस लौटती बारात को रोक दुल्‍हा-दुल्‍हन, सगे संबंधियों व कुछ बारातियों को थाने ले आई थी। सुबह लडकी की नाबालिग होने की पुष्टि पर यह कार्रवाई हुई।