भाजपा सम्मेलन का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
भाजपा के सम्मेलन को सरकारी कार्यक्रम का रूप देने से गुस्साए कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सम्मेलन स्थल को जा रहे काग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: भाजपा के सम्मेलन को सरकारी कार्यक्रम का रूप देने से गुस्साए कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सम्मेलन स्थल को जा रहे काग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया।
केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी मैदान में भाजपा ने सबका विकास सबका साथ सम्मेलन का आयोजन किया। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध का निर्णय लिया।
दरअसल, भाजपा ने कार्यक्रम को सरकारी बताया। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकारी कार्यक्रम में विधायक को प्रोटोकॉल के तहत अधियक्षता के लिये बुलाया जाना था। यदि भाजपा का यह निजी कार्यक्रम है तो सरकारी मशीनरी व करोडों रुपये खर्च करने का क्या औचित्य है।
सम्मेलन के विरोध में कांग्रेसी गांधी चौक पर जुटना शुरू हो गए। इस दौरान काफी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कांग्रेसी सम्मेलन का विरोध करने के लिए जब जाने लगे तो एनसीसी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल से आधा किमी पहले थापा एस्टेट तिराहे पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने करीब 18 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर वाहन में बैठा दिया। बाद में सभी को बाजार में ले जाकर छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।