Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Uttarakhand Visit: जल्द ही जागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी, फूलों से सजा मंदिर; जानिए पूरा कार्यक्रम

    By yaseer khanEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 08:48 AM (IST)

    PM Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मध्याह्न 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए धाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    जल्द ही जागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जागेश्वर धाम पहुंचने को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मोदी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कार्मिकों ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधू व प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए। पूरा जागेश्वर क्षेत्र जीरो जोन में बदल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मध्याह्न 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा कार्मिक मुस्तैद हो गए हैं। धाम के चप्पे-चप्पे में पुलिस समेत सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

    मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा

    बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधू जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले शौकियाथल में हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहां सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। इसके बाद जागेश्वर धाम पहुंच मुख्य सचिव ने भी पूजा-अर्चना की। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु आदि मौजूद रहे।

    गेट और मंदिर को चारों ओर फूलों से सजाया

    प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को चारों ओर से फूलों से सजाया है। हालांकि पूर्व में पूरे मंदिर को सजाने की योजना थी, लेकिन पुरातात्विक महत्व की इमारत होने के कारण मंदिर मंदिर के चारों ओर और मुख्य गेट को ही सजाया गया है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए क्षेत्र पूरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें: PM Uttarakhand Visit: पीएम मोदी आज पार्वती कुंड का करेंगे दर्शन, पिथौरागढ़ को देंगे 4200 करोड़ की सौगात

    बिना इजाजत कोई नहीं कर सकता प्रवेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। मंदिर क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है। शौकियाथल से जागेश्वर धाम तक जीरो जोन घोषित किया गया है। किसी को भी क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस दौरान जागेश्वर धाम क्षेत्र में वाहन भी नहीं चलेंगे। पुलिस की ओर से यातायात को भी डायवर्जन किया गया है।

    प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम

    • आगमन- 11:30 मिनट शौकिया थल हेलीपैड
    • 12:00 बजे जागेश्वर धाम
    • 12:00-12:30 तक जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना
    • 12:30 बजे- पर्यटन आवास गृह जागेश्वर, भोजन
    • करीब 1 बजे जागेश्वर धाम से रवानगी शौकियाथल हेलीपैड
    • 1:30 शौकियाथल हेलीपैड से पिथौरागढ़ रवाना

    comedy show banner
    comedy show banner