बहुरंगे गांधी कुटीर तक जाने वाली सड़क के दिन
संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : गाधी कुटीर को जोड़ने वाले बदहाल सड़क के दिन जल्द बहुरेंगे। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : गाधी कुटीर को जोड़ने वाले बदहाल सड़क के दिन जल्द बहुरेंगे। देर से ही सही मगर अहिंसा के पुजारी की कुटिया तक जाने वाली खस्ताहाल रोड की प्रशासन ने आखिर सुध ले ही ली। डीडीओ ने लोनिवि व जिला पंचायत को इस ऐतिहासिक सड़क का आगणन भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि डामरीकरण शुरू कराया जा सके।
दरअसल ब्लॉक मुख्यालय से बापू के ध्यान केंद्र 'गाधी कुटीर' तक जाने वाली सड़क कुटिया की ही तरह उपेक्षा की मार झेलती आ रही। वषरें पूर्व बनी इस रोड पर डामरीकरण नहीं किया जा सका। सड़क जिला पंचायत के अधीन होने के कारण लोनिवि ने भी सड़क की दशा सुधार की जरूरत महसूस नहीं की। इधर उपनेता करन सिंह माहरा व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने कई बार इस ऐतिहासिक सड़क को दुरुस्त करने को पत्राचार भी किया। बाद में शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, प्रधानाचार्य प्रेम विद्यालय, जीजीआइसी व पीटीए अध्यक्ष नंद किशोर आदि ने शासन प्रशासन को रोड की हालात सुधारने को पत्र लिखे। मामले में संज्ञान लेते हुए अब लंबे समय बाद प्रशासन ने बापू की स्मृतियों से जुड़े ऐतिहासिक स्थल तक जानी वाली सड़क पर डामरीकरण का निर्णय लिया है। इसके लिए जिला विकास अधिकारी केके पंत ने ईई लोनिवि के साथ ही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोहन लाल टम्टा से सड़क का मौका मुआयना कर जल्द आगणन भेजने को कहा है।
=============
' रोड जिला पंचायत के अधीन है या नहीं प्रपत्रों की जांच की जाएगी। फिर भी डीडीओ कार्यालय से मिले पत्र के आधार पर मुआयना कर आगणन तैयार करके शासन को भेजा जाएगा।
- एमएल टम्टा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत'
=============
' डीडीओ कार्यालय से पत्र मिला है। लेकिन शासनादेश के अनुसार दो किमी से कम रोड का आगणन आरडब्ल्यूडी के द्वारा किया जाता है। फिर भी सहयोग करेंगे।
-केएल वर्मा, ईई लोनिवि रानीखेत '

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।