Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में चढ़ने के दौरान पहिये के नीचे कुचलने से वृद्ध की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jul 2017 08:49 PM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे स्थित रामपुर कस्बे में बस में चढ़ने के दौरान नीचे गिरकर वृद्ध पहिये से कुचल गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम भी लगाया।

    बस में चढ़ने के दौरान पहिये के नीचे कुचलने से वृद्ध की मौत

    चौखुटिया, अल्मोड़ा [जेएनएन]: बदरीनाथ हाईवे स्थित रामपुर कस्बे में बस में चढ़ने के दौरान नीचे गिरकर वृद्ध पहिये से कुचल गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम भी लगाया। 

    जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव निवासी 78 बर्षीय श्याम सिंह राई चौखुटिया बाजार जाने के लिए रामपुर में खड़े थे। रोडवेज की बस आने पर वह उसेमें चढ़ने लगे। 

    तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए। इस बीच चालक ने बस चला दी और श्याम सिंह बस के टायर के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। साथ ही राजस्व पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर एसडीएम फिंचा सिंह चौहान व विधायक महेश नेगी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वालों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद ही लोगों ने जाम खोला। इससे चार घंटे तक सड़क पर यातायात अवरुद्ध रहा। 

    यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन नदी में समाया दो की मौत, चार लोग लापता 

    यह भी पढ़ें: यूटिलिटी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत और 17 घायल

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में मैक्स खाई में गिरी, दो लोगों की मौत