Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Dhami ने किया नंदा देवी महोत्सव का वर्चुअली उद्घाटन, कहा- डीनापानी में हस्तशिल्प ग्राम की होगी स्थापना

    मुख्यमंत्री धामी ने मां नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम की स्थापना करने की घोषणा की। उन्होंने नंदा देवी मंदिर का पहाड़ी शैली में पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण करने का भी आश्वासन दिया। धामी ने नंदा राजजात यात्रा को भव्य बनाने की बात कही और स्वदेशी अपनाने का नारा दिया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को सुदृढ़ करने की बात कही और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का आश्वासन दिया।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली मां नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन किया। सूवि

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

    उन्होंने वर्चुअली मां नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मां नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम की स्थापना करने और आस्था, परंपरा और लोकसंस्कृति का प्रतीक नंदा देवी मंदिर का पहाड़ी शैली में पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की।

    उन्होंने नंदा राजजात यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने की बात कही। मौके पर स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ का नारा देते हुए इस अभियान को सभी से आगे बढ़ाने का संकल्प लेने को कहा।

    नंदा देवी महोत्सव को प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर

    गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम करीब चार बजे वर्चुअल तरीके से मेले का उद्घाटन करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नंदा देवी महोत्सव को प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है। स्थानीय उत्पादाें को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

    उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित कर युवाओं को इससे जोड़ा जाएगा, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को भी लाभ होगा।

    उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत 146 लाख से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।

    सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि नशे की लत समाज और युवाओं को कमजोर करती है, इसलिए सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस दौरान उन्होंने सभी से नशा मुक्त उत्तराखंड के निर्माण में सहयोग का आह्वान किया।