Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर कारोबारी को लगाया चूना, दिल्ली पुलिस बनकर उड़ाए 18.80 लाख

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    अल्मोड़ा में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया जहाँ ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर उसे डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा दिया और लगभग 18.80 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पीड़ित से बैंक खाते आधार कार्ड और एफडी तक की जानकारी हासिल कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ठगों ने पीड़ित को डरा धमका कर यह सब किया।

    Hero Image
    डिजिटल अरेस्ट कर करीब 18.80 लाख रुपये हड़पे। प्रतीकात्‍मक

    जासं, अल्मोड़ा। पहाड़ में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 18.80 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर और धमकाते हुए पीड़ित के बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड समेत गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम उदयपुर, थाना देघाट निवासी गोपाल दत्त ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 25 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वालों ने कहा कि उनका नंबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुआ है और कैनरा बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वे आरोपी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि पीड़ित को जेल भेजा जाएगा।

    साइबर ठगों ने भयभीत कर गोपाल दत्त से आधार कार्ड की डिटेल ली, जेवर-बैंक बैलेंस की जानकारी पूछी और यहां तक कि उनकी एफडी भी तुड़वा दी। 27 अगस्त को पीड़ित ने 15 लाख रुपये आरटीजीएस से एक कंपनी के खाते में भेज दिए। बीते 29 अगस्त को और 3.80 लाख रुपये उसी खाते में जमा करा दिए। कुल मिलाकर ठगों ने उनसे लगभग 18.80 लाख रुपये ठग लिए।

    पीड़ित का कहना है कि ठग लगातार उन्हें डराते रहे और कहा कि किसी को जानकारी दी तो पुलिस तैनात है। कई दिनों तक डिजिटल एरैस्ट में रखने के बाद जब पैसा वापस नहीं आया, तब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner