Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Bypoll Result: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा आरोप, 'बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता'

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:25 PM (IST)

    Kedarnath Bypoll Result 2024 केदारनाथ उपचुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत की हार हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस हार को उत्तराखंड के सरोकारों की हार बताया है। उनका आरोप है कि बीजेपी ने पैसा शराब और पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता है। रावत ने कहा अगले एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकाली जाएगी।

    Hero Image
    Kedarnath Bypoll Result 2024: हरीश रावत ने कहा- मनोज रावत का हराना उत्त्तराखंड के सरोकारों की हार।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Kedarnath Bypoll Result 2024: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मनोज रावत की हार उत्त्तराखंड के सरोकारों की हार है।

    बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता। बीजेपी की देश बाटने और प्रदेश को हाशिये में डालने वाली नीति के विरुद्ध अलगे एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकलेंगे।

    केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा ने पांच हजार से ज्‍यादा वोटों से जीती

    केदारनाथ उपचुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को हराकर जीत हासिल की है। भाजपा ने 5623 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्‍याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट‍ मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को 18191 मत प्राप्‍त हुए हैं। भाजपा ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kedarnath Bypoll Result: केदारनाथ में बीजेपी की विजय पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- झूठी राजनीति पर जनता की जीत

    कांग्रेस ने संगठित होकर लड़ा था यह चुनाव

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव हार की पार्टी समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने यह चुनाव संगठित होकर लड़ा था। इस बार पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था।

    किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं थी। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए धनबल का प्रयोग किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता के प्यार व सहयोग का उन्होंने आभार जताया।

    महाराष्‍ट्र के नतीजे लोकतंत्र के लिए चिंताजनक

    पूर्व सीएम रावत ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे पर कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। बटोगे तो कटोगे का जिस तरह से विस्फोटक नारा दिया। उससे तय हो गया कि बीजेपी का संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं रहा। उन्होंने गांधी, नेहरू, अंबेडकर के विचारों पर विश्वास रखने और नकारने वाले दोनों को धन्यवाद कहा।

    यह भी पढ़ें- Kedarnath By Election Result 2024: भाजपा को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, केदारनाथ में खिला कमल

    युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद

    रावत ने उत्त्तराखंड में बढ़ते नशे के मकड़जाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार नशे को रोकने के लिए कुछ कार्य नहीं कर रही है। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पलायन, गैरसैण जैसे मुद्दों पर भी सरकार को विफल बताया।

    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, गोविंद कुंजवाल, प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, शोभा जोशी, मनोज सनवाल आदि मौजूद थे।