Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग दिवस में बढ़-चढ़कर लें भाग : भट्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 06:37 AM (IST)

    संवाद सहयोगी अल्मोड़ा कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क

    योग दिवस में बढ़-चढ़कर लें भाग : भट्ट

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए चर्चा की गई। इसकी सफलता के लिए सभी से योग दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया। चर्चा के दौरान पचास हजार लोगों का सामूहिक योग कराने का लक्ष्य रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने कहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में योग विभाग के छात्र छात्राए निशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर लोगों को विभिन्न आसन, ध्यान व योग कराया जा रहा है। बैठक का संचालन प्रदीप जोशी ने किया। बैठक में डॉ. लल्लन कुमार, ज्योति रैक्वाल, निर्मला पेनवाल, भावना जोशी, दीपिका अधिकारी, रश्मि सांगा, बबीता टम्टा, तनुजा जोशी, रश्मि खोलिया, मुकेश कुमार, चंदन बिष्ट आदि शमौजूद रहे। वहीं शारदा पब्लिक स्कूल के पास योग शिविर लगाया गया। इस दौरान बबीता जोशी, चंदन बिष्ट, तनुजा जोशी ने योग शिविर में लोगों को विभिन्न आसन कराए और उनके लाभों की जानकारी दी। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर में भी गीता जलाल ने लोगों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।

    -------------------------

    योग प्रतियोगिता में विवेकानंद विजेता तो मोनाल उपविजेता रहे

    संस, अल्मोड़ा : विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के सामूहिक योग में अंडर 14 बालक वर्ग में विवेकानंद इंटर कॉलेज विजेता व मोनाल मार्सल आर्ट उपविजेता रहे। वहीं बालिका वर्ग में विवेकानंद इंटर कॉलेज विजेता तथा मानस पब्लिक स्कूल उपविजेता रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर विजेता तथा श्रीराम विद्या मंदिर ताकुला उपविजेता रहे। एकल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक वर्ग में जीवन को पहला, आयुष को दूसरा तथा माहित को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालका वर्ग में हरशिला ने पहला, कविता ने दूसरा व तानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग में पवन पहले, अजय दूसरे तथा आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में मुस्कान को पहला, मनीषा को दूसरा तथा रश्मि को तीसरा स्थान हासिल हुआ। प्रतियोगिता के ओपन बालक वर्ग में अंकित ने प्रथम कमल ने दूसरा व मोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में मीना कार्की पहले, हिमानी दानु दूसरे व गीतांजलि तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा, एसएसपी प्रहलाद मीणा, डॉ. नवीन भट्ट आदि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में संयोजक दीपक पांडे, प्रेम प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner