Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA POP: अल्‍मोड़ा के दो बेटे भारतीय सेना में बने अफसर, बढ़ाया कुमाऊं का मान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    IMA POP अल्मोड़ा के दो बेटों ताड़ीखेत के अभिनव पांडे और द्वाराहाट के साकेत बिष्ट ने भारतीय सेना में अफसर बनकर कुमाऊं का मान बढ़ाया है। अभिनव ने सीडीए ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिनव पांडे ने भारतीय सेना में अधिकारी बन कुमाऊं का गौरव बढ़ाया है। साभार स्‍वजन

    जागरण संवाददाता, रानीखेत। उपमंडल की दो प्रतिभाओं ने भारतीय सेना में अधिकारी बन कुमाऊं का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकादमी (आइएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरा। ताड़ीखेत ब्लाक के अभिनव पांडे ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चल सीडीएस क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं द्वाराहाट विकासखंड के साकेत बिष्ट ने एडीए पास कर मुकाम बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताड़ीखेत ब्लाक के सुदूर शिशुवा गांव निवासी अभिनव पांडे ने वर्ष 2023 में भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा पास की। इसमें उन्होंने 21वीं रैंक प्राप्त की थी। तत्पश्चात आइएमए में प्रवेश लेकर सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षण लिया।

    अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल रानीखेत से ग्रहण की। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) रानीखेत से 12वीं पास करने के बाद एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीएससी (पीसीएम) की पढ़ाई शुरू की। इसी दौरान उन्होंने सीडीएस की परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की।

    अभिनव के पिता दिनेश चंद्र पांडे ताड़ीखेत ब्लाक कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी हैं। इन दिनों हवालबाग ब्लाक कार्यालय का भी चार्ज संभाले हैं। माता गीता पांडे प्राथमिक विद्यालय गाड़ी में सहायक अध्यपिका हैं।

    ऊर्जा निगम से सेवानिवृत्त दादी राधिका पांडे बच्चों को सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करती रही। अभिनव राजपूत रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट देशसेवा करेंगे। दादी, माता पिता व बड़े भाई कैप्टन अनुभव पांडे पीओपी के गौरवांवित करने वाले पल का गवाह बने।

    बड़े भाई ने 2022 में भरा था अंतिम पग

    अभिनव के बड़े भाई अनुभव पांडे भी भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में कैप्टन हैं। वर्ष 2021 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर आइएमए देहरादून से प्रशिक्षण लिया। 2022 में पीओपी के जरिये अंतिम पग भर सेना में अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया।

    सुदूर सिमोली के साकेत बिष्ट आर्टिलरी का हिस्सा बनेंगे

    रानीखेत: द्वाराहाट ब्लाक के सुदूर सिमोली गांव निवासी साकेत बिष्ट भी भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। उन्होंने आइएमए देहरादून के मैदान में अंतिम पग भर माता पिता के सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।

    आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ से पढ़ाई पूरी करने के बाद साकेत ने 2021 में भारतीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात पुणे में तीन वर्ष का 146वां रेगुलर कोर्स किया। इसके बाद आइएमए देहरादून में 156वें रेगुलर कोर्स के तहत सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण किया।

    साकेत अब भारतीय सेना की प्रतिष्ठित 159- मीडियम रेजिमेंट (आर्टिलरी) में बतौर लेफ्टिनेंट तैनाती लेकर देशसेवा करेंगे। उनके पिता नवीन बिष्ट भारतीय सेना के सबएरिया हेडक्वार्टर देहरादून में कार्यरत हैं। माता रश्मि बिष्ट एलआइसी अभिकर्ता हैं।