अल्मोड़ा जिले में विद्युत मालाओं से जगमगाए घर
अल्मोड़ा जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया।
संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: दीपावली का पर्व नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धार्मिक श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने धन-धान्य की देवी लक्ष्मी व रिद्धि-सिद्धि के प्रदाता व विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। परंपरा के अनुसार घरों में गन्ने से लक्ष्मी की प्रतिमा बनाकर आभूषणों से श्रृंगार किया गया। मान्यता है कि गन्ने में लक्ष्मी का वास माना जाता है। इसलिए पर्वतीय अंचल में दीपावली के दिन गन्ने के स्तंभों से लक्ष्मी की प्रतिमा बनाई जाती है। साथ ही देर सायं शुभ मुहूर्त के अनुसार इस प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की जाती है। महालक्ष्मी पूजन के मौके पर घरों व बाजारों को विद्युत मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चारों ओर नाना प्रकार की आतिशबाजी से आकाश जगमगाता रहा। कहीं पटाखों के धमाके तो कहीं मेहताब व फुलझड़ी की रोशनी लिए बच्चे तो कहीं राकेट आसमान में पहुंचकर आवाज करता तो कहीं सितारों की चमकदार बौछार करती आतिशबाजी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए दिखाई दिए। बच्चों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सभी ने एक- दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
============
गोवर्धन पूजा पर गायों की सेवा, पकवान खिलाए
पंचपर्व की श्रृंखला के तहत रविवार को चौथे दिन अन्नकूट व गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पशुपालकों ने गौ को फूलों की माला पहनाकर उनकी आरती उतारी तथा साथ ही विविध पकवान खिलाए। ग्रामीण अंचलों में इस पर्व की खास धूम रही। लोगों ने गो माता के संरक्षण का भी संकल्प लिया। दीयों की रोशनी से जगमगा उठे गांव व कस्बे
संस, चौखुटिया : दीपों का पर्व दीवाली समूचे विकास खंड में खुशनुमा माहौल के बीच मनी। शनिवार की देर शाम लोगों ने धन की देवी महालक्ष्मी का पूजन किया तथा अपने अपने घरों को बिजली व दीये से रोशन कर जमकर आतिशबाजी की। घर-घर विभिन्न पकवान तैयार कर त्योहार की रस्म अदा की। आपस में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी पूजन के दिन शनिवार को बाजार में काफी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने मिठाई, पटाखे, विद्युत मालाएं, सजावट का सामान, श्रीलक्ष्मी पूजा सामग्री, खील बताशे समेत अन्य जरूरी सामान की जमकर खरीदारी की। शाम को नगर, कस्बे, घर-घर व गांव गांव दीये व बिजली की रोशनी से जगमगा उठे। पटाखे दागकर खूब आतिशबाजी हुई। देर सायं तक पटाखों की आवाज गूंजती रही। धन-धान्य व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए घरों में महालक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। सभी इलाकों में दीवाली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
---
भिकियासैंण: यहां भी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मना। घर घर में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना हुई। नगर, कस्बे समेत गांव पटाखों के आवाज से गूंज उठे। स्थान स्थान पर खूब आतिशबाजी हुई। स्याल्दे व देघाट में भी दीवाली की धूम रही। लोगों ने पूरे उत्साह से त्योहार मनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।