Almora Lok Sabha Seat: तीन दिन होली की छुट्टी, अब 26 और 27 मार्च को ही होंगे नामांकन
Almora Lok Sabha Seat होली के रंगों के बीच लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग गया है। अवकाश के चलते तीन दिनों तक अल्मोड़ा में नामांकन नहीं होंगे। अब तक अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन करवा लिया है। जबकि कांग्रेस के साथ ही अन्य कुछ प्रत्याशियों के नामांकन बचे हुए हैं। अब तीन दिन बाद नामांकन होगा।
यासिर खान, अल्मोड़ा। होली के रंगों के बीच लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग गया है। अवकाश के चलते तीन दिनों तक अल्मोड़ा में नामांकन नहीं होंगे। इसके बाद प्रत्याशियों के लिए नामांकन को मात्र दो दिनों का ही समय बचता है।
अब तक अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन करवा लिया है। जबकि कांग्रेस के साथ ही अन्य कुछ प्रत्याशियों के नामांकन बचे हुए हैं। 16 मार्च को चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हुई।
20 मार्च से शुरु हुई थी नामांकन प्रक्रिया
वहीं लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज गया। 20 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके बाद अगले दिन 20 मार्च से अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 21 मार्च को सीपीआई प्रत्याशी ने नामांकन करवाया जबकि बीते शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा और निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन करवा लिया है। लेकिन अब होली पर्व और रविवार समेत अवकाश के चलते नामांकन प्रक्रिया रुकी हुई है।
होली के अवकाश के चलते रुका नामांकन
शनिवार को नामांकन प्रक्रिया नहीं हुई, रविवार अवकाश और फिर सोमवार को होली पर अवकाश रहेगा। ऐसे तीन दिन तक नामांकन नहीं होंगे। अब सीधे 26 और 27 मार्च को मात्र दो दिन ही नामांकन प्रक्रिया संचालित होगी। फिलहाल कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के साथ ही कुछ अन्य पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन होने हैं।
27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन
27 मार्च को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है। 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। जबकि 30 मार्च को नाम वापसी और इसके बाद 19 अप्रैल को मतदान कार्यक्रम प्रस्तावित है। एआरओ जयवर्धन शर्मा ने बताया कि अवकाश के चलते तीन दिन प्रक्रिया नहीं हो सकती, अब 26 और 27 मार्च को नामांकन होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।