Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Almora: एक माह से गुलदार की दशहत से खौफजदा थे लोग, गोलना करड़िया के पास पिंजरे में फसा आदमखोर

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    अल्मोड़ा के गोलना करड़िया क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार पकड़ा गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पिछले एक महीने से गुलदार के आतंक से लोग परेशान थे क्योंकि वह खेतों और रास्तों के आसपास घूमता हुआ दिखाई देता था। वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को जंगल में ले जाने की तैयारी की।

    Hero Image
    आतंक मचा रहे गुलदार को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया। जागरण

    अल्मोड़ा। मुख्यालय से लगे गोलना करड़िया क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा ग्रामीणों की राहत का कारण बना। लंबे समय से क्षेत्र में आतंक मचा रहे गुलदार को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया।

    बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायतों पर क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। ग्रामीण लगातार गुलदार की दहशत में जी रहे थे। कई बार गुलदार को खेतों और रास्तों के आसपास घूमते देखा गया था, जिससे लोग भयभीत थे और बच्चों व महिलाओं का अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पिंजरे में गुलदार को फंसा देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। टीम ने गुलदार को सुरक्षित पिंजरे सहित जंगल ले जाने की तैयारी की। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग का आभार जताया।

    उन्होंने कहा कि लंबे समय से बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। गुलदार के पकड़े जाने से अब वे निश्चिंत होकर अपने दैनिक कार्य कर पाएंगे। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के आसपास सतर्कता बनाए रखें और किसी भी वन्यजीव की गतिविधि पर तुरंत सूचना दें।