ईमानदार अफसरों का शोषण कर रही है सरकार
संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर माफियाओं के द
संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर माफियाओं के दबाव में आकर ईमानदार अफसरों का शोषण करने की तोहमत मढ़ी है। कांग्रेस ने कहा है कि पहले भाजपा नेताओं के दबाव में ईमानदार जिलाधिकारी सविन बंसल का स्थानांतरण किया गया और अब अल्मोड़ा के डीएफओ का राजनीतिक दबाव में स्थानांतरण कर दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अधिवक्ता कृष्णा सिंह बिष्ट ने कहा है कि भाजपा सरकार माफियाओं और पूंजीपतियों के दबाव में है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पर्यटन एवं वन समितियों के सदस्यों का दल एक बैठक में प्रतिभाग करने अल्मोड़ा आया था। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने ईमानदार अफसर पंकज कुमार के स्थानांतरण की मांग की थी। जिस पर सरकार ने डीएम बंसल के बाद अब डीएफओ पंकज कुमार का भी स्थानांतरण कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा कर रही है। वहीं सरकार के प्रतिनिधियों के इस तरह की कार्यप्रणाली उनके दावों की पोल खोल रही है। जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
-----------------------
शर्मा ने संभाला डीएफओ का कार्यभार
अल्मोड़ा : प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार का स्थानांतरण होने के बाद अब प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी से आए प्रवीण कुमार शर्मा ने यहां कार्यभार संभाल लिया है। 2005 के आईएफएस बैच के अफसर शर्मा वन निगम हल्द्वानी में चार वर्षो तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा है कि लीसा और लकड़ी की तस्करी को रोकना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। जबकि वनों की सुरक्षा बढ़ाने को भी वह कारगर कदम उठाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।