अल्मोड़ा में गांजे के साथ चार लोग गिरफ्तार, कार सीज
सल्ट पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी कार से गांजा बरामद किया है। तस्करी के चार आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अल्मोड़ा, जेएनएन। सल्ट पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी कार से गांजा बरामद किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर तस्करी के चार आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को सल्ट थाने के उप निरीक्षक सुनील सिंह धानिक टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। शक के आधार पर होंडा सिटी कार संख्या डीएल 08- सीजे-8432 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार जैपी पुत्र एलीथियस निवासी ग्राम हनुमान नगर मुरादाबाद के पास से 24.200 किलो, धर्मेंद्र सिंह पुत्र खिलेंद्र सिंह निवासी ग्राम अडोला संबल उप्र के पास से 29.250 किलो, शेखर वर्मा पुत्र हरिपाल वर्मा ग्राम हरथला सिविल लाइन मुरादाबाद के पास से 25.150 किलो तथा विशाल कश्यप पुत्र गौरी शंकर निवासी हनुमान नगर मुरादाबाद के पास से 5.020 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि आरोपित अल्मोड़ा और पौड़ी की सीमा से सटे इलाकों से इस गांजे की खेप को बेचने के लिए ले जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।