Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के लिए पांच फैकल्टी चयनित, कुल 85 फैकल्टी की जरूरत, वर्तमान में 43 तैनात

    By yaseer khanEdited By: Skand Shukla
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 02:32 PM (IST)

    Almora Medical College अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में 85 फैकल्टी की जरूरत है जबकि सिर्फ 43 फैकल्टी ही तैनात हैं। कालेज प्रशासन की ओर से भी लगातार साक्षात्कार किए जा रहे हैं। बीते सोमवार को देहरादून में इसके लिए साक्षात्कार हुए।

    Hero Image
    अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज में एक एसोसिएट प्रोफेसर और चार असिस्टेंट प्रोफेसर हुए चयनित।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Almora Medical College : सोबन सिंह जीना राजकीय अयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज को पांच फैकल्टियां मिलेंगी। साक्षात्कार के आधार पर फैकल्टी का चयन हुआ है। अब शासन से हरी झंडी मिलते ही कालेज में यह फैकल्टी नियुक्ति लेेंगी, जिसके बाद यहां कुछ हद तक सुविधाएं बेहतर होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेजों में डाक्टरों एवं फैकल्टी की नियुक्ति को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में फैकल्टी की कमी गंभीर समस्या हैं। यहां वर्तमान में 85 फैकल्टी की जरूरत है, जबकि सिर्फ 43 फैकल्टी ही तैनात हैं। कालेज प्रशासन की ओर से भी लगातार साक्षात्कार किए जा रहे हैं। बीते सोमवार को देहरादून में इसके लिए साक्षात्कार हुए।

    हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चंद्र पांडे और शिक्षा स्वास्थ्य निदेशक प्रो. आशुतोष सयाना ने दून से ही डाक्टरों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिए। इस दौरान अल्मोड़ा प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

    साक्षात्कार के आधार पर अल्मोड़ा को कुल पांच फैकल्टी मिली हैं। एक एसोसिएट प्रोफेसर और चार असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन हुआ है। चयन समिति ने पांचों फैकल्टियां चयनित कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। कुल पांच फैकल्टियां चयनित होने से मेडिकल कालेज को राहत मिलने की उम्मीद है।

    इन फैकल्टियाें का हुआ चयन

    मेडिकल कालेज के लिए फिजियोलाजी के एक एसोसिएट प्रोफेसर, जबकि ऑपथैल्मोलाजी, रेडियोथेरेपी, फार्माक्लोजी और कॉम्युनिटी मेडिसिन के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुए हैं। प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने बताया कि साक्षात्कार के आधार पर कुल पांच फैकल्टियां चयनित हुई हैं। जिनकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई है, जल्द शासन से हरी झंडी मिलते ही इनकी नियुक्ति हो सकेगी।