Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora Fire: गहरी नींद में सो रहा था परिवार, गोशाला में भड़क गई आग; फिर जो हुआ वो...

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:45 PM (IST)

    Almora Fire गुरुवार की देर रात दन्यां पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। रात करीब एक बजे पुलिस को बाजार के समीप आटी गांव में एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी। धुएं का गुब्बार और आग की लपटें देखकर पुलिस गांव की ओर भागी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गोशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी।

    Hero Image
    दन्यां के ग्राम आटी में गोशाला में लगी भीषण आग। जागरण

    यासिर खान, दन्या। आधी रात में गोशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जबकि घर में परिवार के लोग अग्निकांड से अनभिज्ञ होकर गहरी नींद में सो रहे थे। गश्त में निकली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच परिवार के लोगों को जगाया। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर गोशाला से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते गुरुवार की देर रात दन्यां पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। रात करीब एक बजे पुलिस को बाजार के समीप आटी गांव में एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी। धुएं का गुब्बार और आग की लपटें देखकर पुलिस गांव की ओर भागी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गोशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी।

    पुलिस ने आस-पास के लोगों को उठाया

    पास में स्थित घर में सभी लोग सो रहे थे। किसी को भी आग लगने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने संबंधित घर और आस-पास के लोगों को उठाने के लिए आवाज देकर उठाया।

    ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

    इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चला गोशाला में फंसी एक गाय, पांच बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को पूरी तरह से बुझाया। मवेशियों की जान बचाते हुए बड़े अग्निकांड की घटना को टाला।

    मवेशियों के लिए लगाए धुएं से लगी आग

    गृह स्वामी ने बताया कि मवेशियों के लिए धुआं लगाया था, हो सकता है रात में वह पूरी तरह से बुझा नहीं। अंदर चिंगारी फिर से भड़क गई, जिससे सूखी घास में आग लगी। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक पुष्कर खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी आदि रहे।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand: किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला फ्लैट मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, फंदे से लटका मिला था शव