पहले गोशाला में धधकी आग, फिर गुलदार का हमला; अफरा-तफरी
अल्मोड़ा में द्वाराहाट के तल्ली मिरई में सुरेश चंद्र जोशी की गोशाला में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मवेशियों को बचाया लेकिन घास के ढेर जल गए। उसी रात गुलदार ने एक बछिया पर हमला कर दिया जिसे पशुपालन विभाग ने बचाया। माना जा रहा है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई आग से हादसा हुआ।

संस, जागरण द्वाराहाट। विकासखंड के तल्ली मिरई में गोशाला में अचानक आग भड़क उठी। पलक झापके ही घास के तीन स्टाक जलकर राख हो गए। हालांकि गोशाला में बंधे मवेशी बचा लिए गए। मगर रात में उसी गोशाला में गुलदार ने बछिया पर हमला कर दिया।
तल्ली मिरई निवासी सुरेश चंद्र जोशी की गोशाला में गोशाला के बाहर धधकी आग ने विकराल रूप ले लिया। छत तक लपटें पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड व थाने से मदद मांगी गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पानी ढोकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
साथ ही गोशाला में बंधी दो गाय व एक बछिया को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल कर्मियों के पहुंचने तक आग बुझा ली गई थी।
आशंका है कि बरसात में मूरे मच्छर भगाने के लिए गोशाला के बाहर भूसे व खरपतवार जलाया होगा, जो धूप में सूखने पर धधक गया। ग्रामीणों के अनुसार उसी गोशाला के बाहर बंधी बछिया पर गुलदार ने हमला कर दिया। पशुपालन विभाग की मोबाइल टीम ने घायल बछिया का उपचार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।