Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    द्वारसौं ने जीता क्रिकेट फाइनल मुकाबला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 11:09 PM (IST)

    रानीखेत के सुदूर गावं द्वारसौं में खेली गई जय गोलू प्राइजमनी क्रिकेट चैंपियन के फाइनल मुकाबला द्वारसौं ने जीता।

    Hero Image
    द्वारसौं ने जीता क्रिकेट फाइनल मुकाबला

    संवाद सहयोगी, रानीखेत : नगर के सुदूर गावं द्वारसौं में खेली गई जय गोलू प्राइजमनी क्रिकेट चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर जीत दर्ज कर द्वारसौं की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम के नंदन को 23 गेंदों पर 87 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच तथा सुनील को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लमगढ़ा खेल मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी मजखाली की टीम ने धानू के 16 गेंदों में 40 रन, गोविंद के 25 तथा पंकज के शानदार 28 रनों की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी जय गोलू इलेवन द्वारसौं के बल्लेबाजों ने कमल के 29, मुकेश के नाबाद 4 गेंदों में 17 तथा नंदन के आक्रामक 23 गेंदों में 87 रनों के बदौलत अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नंदन ने अंतिम ओवर की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के मार कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विशन कनवाल व विशिष्ट अतिथि डा. गोविंद लाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी भेंट की। अंपायर पुष्कर बिष्ट व मनीष राणा, स्कोरर अभिषेक तथा आंखों देखा हाल रोहित राणा ने सुनाया। इस अवसर पर बीडीसी भगवत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, कमल अधिकारी, पूरन सिंह राणा, देवेंद्र राणा, चंद्रभानू सिंह राणा, किशोर मेहरा, मनोज कांडपाल, विवेक जोशी समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।