डंपर अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा, चालक की मौत
रानीखेत में खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर उपराड़ी के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा। इसमें चालक की मौत हो गई।
रानीखेत, [जेएनएन]: खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर उपराड़ी के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर बंजर खेतों में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई।
आज सुबह हल्द्वानी से रेत भरकर रानीखेत की ओर आ रहा डंपर (बीपी 531एपी 7898) उपराडी के समीप स्टेट हाईवे पर लगे क्रेश बैरियर को तोड़ता हुआ करीब 50 मीटर नीचे बंजर खेतों में जा गिरा।
दुर्घटना में चालक भीम सिंह उर्फ सोनू (30 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी दुगडा द्दयोलीखेत (रानीखेत) वाहन के अंदर ही फंस गया। कोतवाली व राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बामुश्किल बाहर निकाला। पुलिस उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजस्व निरीक्षक उपराडी बची राम आगरी के अनुसार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।