Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मासी बाजार में पेयजल संकट गहराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 12:14 AM (IST)

    मासी बाजार में पेयजल संकट गहरा गया है। पानी के लिए बाजार के लोग परेशान है।

    Hero Image
    मासी बाजार में पेयजल संकट गहराया

    मासी बाजार क्षेत्र का दृश्य, जहां लोग पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। जागरण

    संस, चौखुटिया: लंबे समय से बारिश न होने से स्रोतों पर पानी का स्तर घटता चला जा रहा है। इसका स्रोत आधारित पेयजल योजनाओं पर असर पड़ने लगा है। जाड़े के सीजन में यही हालात रहे तो गर्मी में पेयजल संकट की आशंका जताई जा रही है। ऐसा ही कुछ हाल यहां दूबांणी-मासी बाजार पेयजल योजना की है। स्रोत पर निरंतर पानी की कमी से योजना लड़खड़ाने लगी है। इससे बाजार व आसपास के लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बाजार क्षेत्र को नैथानादेवी पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासी बाजार व आसपास के इलाकों के लिए वर्षो पूर्व दूबांणी गधेरे से बनी पेयजल योजना से पीने के पानी की आपूर्ति होती आ रही है, लेकिन बीते कुछ वर्षो से स्रोत पर पानी सूखता जा रहा है। ऐसे में योजना दम तोड़ती जा रही है। गर्मी केसीजन में तो समस्या और भी विकट हो जा रही है। इस बार बारिश न होने से गर्मी से पहले ही पानी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच बाजार के कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कहीं मिल भी रहा है तो ना के बराबर। इससे लोग परेशान हैं।

    जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मासी बाजार से सटे रामगंगा नदी पर नैथाना देवी पंपिंग पेयजल योजना का पंपिंग हाउस बना है, लेकिन बाजार वासी इस योजना के लाभ से वंचित हैं। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष गोपाल मासीवाल, कांता रावत, महेश लाल वर्मा, नरेश रावत, संतोष मासीवाल, ललित जोशी, पूरन गौड, विपिन चंद्र शर्मा, शंकर जोशी, गिरीश कबडाल, कपिल शर्मा व भगवत सिंह आदि ने बाजार क्षेत्र को नैथानादेवी पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ने की मांग की है।