Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: सिर्दा के पास कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिरी, चार लोग घायल, टूटी सड़क बनी दुर्घटना का कारण

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:31 PM (IST)

    उत्तराखंड के चौखुटिया में गजार ग्राम पंचायत के सिर्दा के पास एक कार खाई में गिर गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। सड़क टूटने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सड़क की मरम्मत न होने से लोगों में आक्रोश है और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

    Hero Image
    सिर्दा के पास कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। चौखुटिया ब्लाक के ग्राम पंचायत गजार के सिर्दा के पास कार असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे चालक समेत कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सौभाग्य से बड़ा हादसा होने से टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया गया है कि लंबे समय से यहां पर सड़क क्षतिग्रस्त होने यह हादसा हुआ।

    घटना बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास चौखुटिया-जौरासी मोटर मार्ग अंतर्गत गजार-सिर्दा गांव के पास गोहतणा नामक स्थान पर हुआ। बताया गया है कि मासी-चौना निवासी गिरीश चंद्र अपनी पत्नी व माता के साथ कार में सवार होकर जौरासी को रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।

    खड़कतया से आगे सिर्दा के पास सड़क टूटी होने से कार करीब दस मीटर खाई में जा गिरी। इसमें चालक समेत उन्हें हल्की सी चोटें आई, लेकिन बाद में सीएचसी चौखुटिया में उपचार के बाद वे घर को चले गए।

    सामाजिक कार्यकर्ता माेहन सिंह ने बताया कि सिर्दा गांव के पास बीते करीब दो साल से सड़क टूटी है। बार-बार मांग के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। ऐसे में यहां पर आगे भी दुर्घटना का खतरा बना है।