अल्मोड़ा जिले में सोमेश्वर पंपिंग योजना पर बजट का रोड़ा
सरकार एक ओर नल से जल योजना के जरिये घर-घर पानी पहुंचाने का दावा कर रही है वहीं सोमेश्वर में लोग पानी के लिए परेशान हैं।
संसू, सोमेश्वर (अल्मोड़ा): सरकार एक ओर 'नल से जल' योजना के जरिये घर-घर पानी पहुंचाने के दावे कर रही है, मगर तमाम क्षेत्रों में पेयजल योजनाएं खुद ही पानी के लिए तरस रही हैं। करोड़ों की लागत वाली सोमेश्वर पंपिंग योजना पर बजट का रोड़ा लगने से आसपास के गांव बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। माला ग्राम पंचायत के सर्पगांव स्थित अनुसूचित तोक के बाशिंदे अब बुनियादी सुविधा न मिलने से आंदोलन के मूड में हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान चढ़ते ही पेयजल किल्लत के कारण दूरस्थ गांवों में ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। तहसील की मालागांव ग्राम पंचायत के अनुसूचित तोक अरसे से पानी के लिए जूझ रहा है। करीब डेढ़ सौ की आबादी वाले इस गांव को अब तक 'नल से जल' योजना का लाभ तक नसीब नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान माला पंचायत नीमा आर्या ने कहा कि करोड़ों की लागत से बनने वाली सोमेश्वर ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना भी मखौल बनकर रही गई है। कोसी व साई नदी से बन रही निर्माणाधीन योजना को आधा-अधूरी छोड़ दिए जाने से पाइप मुख्य बाजार में जहां-तहां पड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो जिला मुख्यालय कूच कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
==========
'सेामेश्वर ग्राम समूह पेयजल योजना ग्राम पंचायत के पास है। इसे सोमेश्वर पंपिंग योजना से जोड़ा जाना है। डेढ़ वर्ष से बजट नहीं मिल सका है। धनराशि मिलने पर ही योजना को मूर्तरूप दिया जा सकेगा।
- केडी भट्ट, अधिशासी अभियंता जल निगम'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।