Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: जागेश्वर में बीएसएनएल टावर की बैटरी खराब, पांच माह से संचार सेवा ठप, आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:37 PM (IST)

    अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में बीएसएनएल सेवा पांच महीने से ठप है जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। बैटरी खराब होने और बिजली की समस्या के कारण संचार व्यवस्था बाधित है। स्थानीय लोगों ने बैटरी बदलने और ईंधन उपलब्ध कराने की मांग की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्काल समाधान की आवश्यकता है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    जागेश्वर में बीएसएनएल टावर की बैटरी खराब, पांच माह से संचार सेवा ठप

    जासं, अल्मोड़ा। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर धाम और आसपास के गांवों में बीते पांच माह से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मोबाइल सेवा ठप पड़ी हुई है। इसका कारण स्थानीय टावर में लगी बैटरी का खराब होना बताया जा रहा है। इससे क्षेत्र के हजारों लोग संचार सुविधाओं से वंचित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागेश्वर में निजी कंपनियों के टावर न होने के चलते बीएसएनएल ही संचार का मुख्य साधन है। कई वर्ष पहले स्थापित हुआ यह टावर आसपास के गांवों की बड़ी आबादी को सेवा देता रहा है। लेकिन बैटरी खराब होने और जनरेटर के लिए ईंधन उपलब्ध न होने से नेटवर्क लंबे समय से बंद है।

    वहीं, क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी सुचारू नहीं है। बिजली गुल होते ही कुछ सेकंड में ही बीएसएनएल के सिग्नल गायब हो जाते हैं, जिससे आम जनता और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

    व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार, दयाल पांडे, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, शुभम भट्ट, योगेश भट्ट, शेखर भट्ट, खष्टी भट्ट, गिरीश भट्ट, हिमांशु भट्ट, बालम भट्ट, नाथु भट्ट, राजेश भट्ट, राजन नाथ, पंडित पवन भट्ट, प्रकाश भट्ट, मोहित भट्ट, और केसी भट्ट आदि ने टावर की बैटरी तत्काल बदलने और जनरेटर के लिए ईंधन उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।

    लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल होने के कारण यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में संचार व्यवस्था का दुरुस्त रहना बेहद जरूरी है। जल्द व्यवस्था ठीक नहीं होने पर स्थानीय जनता ने आंदोलन की चेतावनी दी है।