उत्तराखंड में जागेश्वर धाम के पास नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, फैल गई सनसनी
अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के पास दंडेश्वर नाले में एक सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव 10-15 दिन पुराना लग रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर लोग कई कयास लगा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संस जागरण, अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम के समीप दंडेश्वर नाले के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में सड़े-गले हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।
शव अत्यधिक खराब दशा में होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
पुलिस को लोगों ने दी सूचना
चौकी प्रभारी भगवान गिरि गोस्वामी ने बताया कि शव 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।