Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में जागेश्वर धाम के पास नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, फैल गई सनसनी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:04 PM (IST)

    अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के पास दंडेश्वर नाले में एक सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव 10-15 दिन पुराना लग रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर लोग कई कयास लगा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जागेश्वर धाम के पास नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव। प्रतीकात्‍मक

    संस जागरण, अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम के समीप दंडेश्वर नाले के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में सड़े-गले हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव अत्यधिक खराब दशा में होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। जागेश्वर के दंडेश्वर के समीप रविवार को स्थानीय लोगों ने नाले समीप झाडियों के पास एक शव पड़ा देखा। उसमें से तीव्र दुर्गंध उठ रही थी।

    पुलिस को लोगों ने दी सूचना

    लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जागेश्वर चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अत्यधिक शव सड़ी गली हालत में था। जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया। जागेश्वर धाम के समीप शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना को लेकर लोग कई कयास लगा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    चौकी प्रभारी भगवान गिरि गोस्वामी ने बताया कि शव 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।