Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Almora Medical College : नए साल पर मेडिकल कॉलेज में मिलने जा रही है यह बड़ी सुविधा, सभी को होगा बहुत लाभ

    By yaseer khanEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 07:33 PM (IST)

    सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज के पास अब तक अपना रक्तकोष नहीं है। करोड़ों की लागत से बने मेडिकल कालेज में रक्तकोष नहीं होने से मरीजों से लेकर यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। मरीज खून लेने के लिए भटक रहे हैं तो कालेज कार्मिक व एमबीबीएस के विद्यार्थी खून देने के लिए ।

    Hero Image
    Almora Medical College : नए साल पर मेडिकल कॉलेज में मिलने जा रही है यह बड़ी सुविधा

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में ब्लक बैंक संचालन की कवायद तेज हो गई है। इसी सप्ताह ब्लड बैंक शुरू करने को टीम निरीक्षण करेगी। जबकि नए वर्ष में रक्तकोष शुरू होने की उम्मीद है। कालेज प्रशासन इसको लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। रक्तकोष संचालन से मरीजों को राहत मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज के पास अब तक अपना रक्तकोष नहीं है। करोड़ों की लागत से बने मेडिकल कालेज में रक्तकोष नहीं होने से मरीजों से लेकर यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। मरीज खून लेने के लिए भटक रहे हैं तो कालेज कार्मिक व एमबीबीएस के विद्यार्थी खून देने के लिए ।

    ऐसे में लगातार समस्या बढ़ने से कई बार विवाद भी हो रहे हैं। लेकिन अब मेडिकल कालेज प्रशासन को यहां जल्द रक्तकोष संचालन की उम्मीद है। पिछले माह कालेज प्रशासन ने रक्तकोष को मान्यता और अनुमति के लिए आवेदन किया था।

    अब कालेज प्रशासन में रक्तकोष अनुमति के लिए इसी सप्ताह टीम पहुंच सकती है। जल्द यहां टीम पहुंचकर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। उसके बाद जनवरी में रक्तकोष संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है। रक्तकोष संचालित होने से मरीजों की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी।

    रक्तकोष संचालन के लिए पिछले माह आवेदन किया था। जल्द अनुमति देने वाली टीम मेडिकल कालेज पहुंचेगी। उम्मीद है की नए वर्ष से रक्तकोष संचालित हो सकेगा।

    -प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा।