Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 04:00 AM (IST)

    अल्‍मोड़ जिले के ताड़ीखेत क्षेत्र में राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बाल विकास विभाग कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया।

    ताड़ीखेत, [जेएनएन]: वेतन व अन्य मुद्दों पर मुखर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तेवर और तीखे हो गए हैं। राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बाल विकास विभाग कार्यालय में उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई हंगामी सभा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा, वेतन वृद्धि, बोनस आदि मुद्दे जोर-शोर से उठाया गया।

    आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन के बैनर तले ब्लॉक के तमाम केंद्रों में कार्यरत कार्यकत्रियां सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाल विकास कार्यालय में एकत्र हुई। ब्लाक अध्यक्ष लाजवंती पांडे ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकत्रियां अरसे से वेतनवृद्धि की मांग उठाती आ रही है। वहीं रूका हुआ बोनस का भुगतान भी नहीं किया गया है।

    कड़ी नाराजगी जताई कि कई बार शासन स्तर तक मामला पहुंचाए जाने के बावजूद कार्यकत्रियों की उपेक्षा कर उनके हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगों का समाधान ना हुआ तो जनपद, कुमाऊं फिर राज्य स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तरकाशी में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालयों में की तालाबंदी

    इस दौरान हुई सभा में संगठन की उपाध्यक्ष हंसी रावत, संगठन मंत्री हेमा बिष्ट, शांति पपनै, माया पपनै, दीपा बिष्ट, ऊषा देवी, हेमा बिष्ट, देवकी पांडे आदि आगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

    पढ़ें-मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन