Almora News: फाल्ट आने से नहीं चले पंप, ठप रही जलापूर्ति, 40 हजार की आबादी को करना पड़ा परेशानी का सामना
अल्मोड़ा में मटेला पंपिंग क्षेत्र की बिजली लाइन में खराबी आने से जलापूर्ति बाधित रही। इससे शहर के 30 से अधिक मोहल्लों के 40 हजार लोगों को परेशानी हुई क्योंकि सुबह के समय पानी नहीं मिल पाया। लोगों ने नौलों और धारों से पानी का इंतजाम किया। बिजली बहाल होने के बाद पंपिंग शुरू की गई और सोमवार से नियमित आपूर्ति का वादा किया गया।

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा। मटेला पंपिंग क्षेत्र की बिजली लाइन में आए फाल्ट के कारण घंटों पंपिंग ठप रही। इससे जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह की शिफ्ट में जलापूर्ति नहीं हुई। इससे 30 से अधिक मोहल्लों की 40 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने आसपास के नौलों व धारों से पानी की व्यवस्था कर जैसे- तैसे काम चलाया।
मटेला स्थित पंपिंग क्षेत्र की बिजली लाइन में तड़के 4.30 बजे फाल्ट आ गया। इससे मुख्यालय के हीराड़ुंगरी, पातालदेवी, एनटीडी, एडम्स समेत 10 जलाशयों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाया। नतीजतन कई मोहल्लों में सुबह के समय जलापूर्ति नहीं हो सकी।
रविवार सुबह काफी देर तक लोग पानी आने का इंतजार करते रहे। जब काफी देर तक भी जलापूर्ति नहीं हुई तो लोगों ने जल संस्थान के कार्मिकों से संपर्क साधा। पता चला की मटेला में बिजली नहीं होने की वजह से जलापूर्ति पर असर पड़ा है। इसके बाद लोगों ने नौलों व धारों से पानी की व्यवस्था की।
पूर्वाह्न 11 बजे मटेला पंपिंग क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। इसके बाद पंपिंग शुरू हुई। दिन व शाम की शिफ्ट वाले मोहल्लों को जल संस्थान ने पानी उपलब्ध कराया।
मटेला में बिजली लाइन में अचानक आए फाल्ट के कारण जलापूर्ति पर असर पड़ा। पूर्वाह्न में बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद पंपिंग शुरू कर दी गई। सोमवार से सभी मोहल्लों को नियमित समय पर जलापूर्ति की जाएगी।
-अर्जुन सिंह नेगी, अपर सहायक अभियंता, जल संस्थान, अल्मोड़ा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।