उत्तराखंड के इस जिले के हजारों उपभोक्ताओं की बढ़ेगी परेशानी, शुरू होने वाली है राशन डीलरों की हड़ताल
अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने 1 जून से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है। उनकी मांग है कि 31 मई तक राशन वितरण के बिलों का भुगतान किया जाए और अन्य समस्याओं का समाधान हो। कोटेदारों का कहना है कि सरकार नए नियम बनाकर उनकी रोजी-रोटी से खिलवाड़ कर रही है और भुगतान में देरी से उन्हें परेशानी हो रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण अल्मोड़ा । लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ ने मंगलवार को बैठक कर कहा कि यदि 31 मई तक राशन वितरण के बिलों का भुगतान समेत अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया तो कोटेदार आगामी एक जून से बेमियादी हड़ताल शुरू कर देंगे। यह भी कहा कि हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए चाहे कितना ही संघर्ष क्यों नहीं करना पड़े।
नंदादेवी गीता भवन में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि सरकार आए दिन नए-नए नियम बनाकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की रोजी-रोटी से खिलवाड़ कर रही है। गल्ला विक्रेताओं पर ई-पोस (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेलिंग) मशीन लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । वहीं गोदाम से विक्रेताओं को राशन तोलकर नहीं दिया जा रहा है।
इससे प्रत्येक राशन के कट्टे में तीन से पांच किलो राशन कम निकल रहा है। वहीं विक्रेताओं की ओर से कोरोनाकाल समेत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन योजना के तहत बांटे गए राशन का अभी तक का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कोटेदारों को अपने परिवार के भरण- पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने कहा है कि जब तक पुराने बिलों का भुगतान समेत राशन गोदाम से तोलकर नहीं दिया जाता है, तब तक मशीन लगाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
अगली रणनीति तैयार करने के लिए संघ की बैठक 10 जून को होगी। बैठक में दिनेश गोयल, केसर खनी, अभय साह, नारायण सिंह, सुरेश सांगा, प्रकाश भट्ट, विपिन तिवारी, शांति देवी ,मानसिंह मनोहर लाल ,पान सिंह सांगा ,भवन तिवारी, मोहन जोशी, हीरा सिंह, भगत बोरा ,संदीप नंदा, नवीन सुयाल प्रताप सिंह, उमेश बिष्ट, प्रताप कनवाल, आनंद कनवाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।