अल्मोड़ा भारत भ्रमण के नाम पर युवक से 75 हजार की ठगी
अल्मोड़ा के दन्यां में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद एक व्यक्ति ने खुद को अमेरिकी बताकर भारत घूमने की बात कही। फिर एयरपोर्ट पर समस्या बताकर 75 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। साइबर ठगों के जाल में फंसकर लोग लगातार अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं। अब भारत घुमाने के नाम पर ठगों ने दन्यां निवासी एक युवक से 75 हजार ठग लिए। पीड़ित ने अब पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
दन्यां के मेलगांव निवासी युवक गोपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। कहना है कि तीन सितंबर को इंटरनेट मीडिया पर ग्रेग जार्ज के नाम से दोस्ती हो गई। इसके बाद ग्रेग जार्ज नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह यूएसए का रहने वाला है। भारत घुमना चाहता है।
इसके बाद आरोपित व्यक्ति से व्हाट्सएप पर बात होने लगी। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद छह सितंबर उनके फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने बताया कि वह एयरपोर्ट से बोल रही है। ग्रेग जोर्ज एयरपोर्ट पर हैं, उनके पास ढाई हजार यूएस डॉलर हैं, आपको एक खाता नंबर दे रहे हैं, उसमें आप 75 हजार रुपये भेज दो।
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद ठग के झांसे में आकर 50 हजार और 25 हजार रुपये डाल दिए। पीड़ित ने बताया कि अब ग्रेग जार्च नामक व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।