Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: दो लाख रुपये राशि का चेक मिलने पर रेखा को मिला दुख की घड़ी में सहारा, सात दिनों में मिला क्लेम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:44 PM (IST)

    अल्मोड़ा में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रेखा देवी को 2 लाख रुपये का चेक दिया। रेखा देवी के पति दीपक कुमार की मृत्यु के बाद उन्हें यह राशि मिली। बैंक कैशियर भगवत सिंह ने उन्हें योजना की जानकारी दी और 7 दिनों में क्लेम पास कराया। शाखा प्रबंधक आकाश नेगी ने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

    Hero Image
    दो लाख रुपये राशि का चेक मिलने पर रेखा को मिला दुख की घड़ी में सहारा

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लाक के सेराघाट स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक भैंसियाछाना ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रेखा देवी को दो लाख रुपये का चेक सौपा। रेखा देवी के पति दीपक कुमार की बीमारी के बाद कुछ समय पूर्व मौत हो चुकी है। उनके पति ने बीमा कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा देवी ने बताया कि जब पति की मौत के बाद बैंक पहुंच खाते की जानकारी ली। तब बैंक कैशियर भगवत सिंह ने उन्हें पीएमजेजेबीवाई योजना के बारे में बताया। कहा कि दीपक कुमार के इस योजना के तहत बीमा कराया है, जिसके उपरांत क्लेम की कार्रवाई करते हुए मात्र सात दिनों के भीतर बीमा की राशि दो लाख रुपये का भुगतान बैंक की ओर से किया गया।

    शाखा प्रबंधक आकाश नेगी ने बताया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से समय-समय पर ग्राम सभाओं में कैंप लगा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जिनका वार्षिक प्रीमियम मात्र 436 और 20 रुपया है, इनमें 2-2 लाख का जीवन बीमा व दुर्घटना बीमा है। उन्होंने लोगों से इस योजना के तहत बीमा कराने की अपील की है।