Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: जागेश्वर धाम में जाम ने किया परेशान, श्रावणी मेले में हर दिन धाम में लग रही भक्तों की भीड़

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:39 PM (IST)

    अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले के दौरान बुधवार को लंबा जाम लग गया। देश भर से आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। पूजा-अर्चना करने आए भक्तों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बाद में जाम खुलवाया और लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने जाम से निजात पाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

    Hero Image
    जागेश्वर धाम में जाम ने किया परेशान, श्रद्धालु परेशान

    जागरण संवादददाता, अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में जाम का झाम परेशानी का कारण बन गया है। बुधवार को धाम के समीप लंबा जाम लग गया। इससे बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

    शिव की नगरी जागेश्वर में इन दिनों श्रावणी मेले में हर दिन सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। हर दिन यहां श्रद्धालु विभिन्न अनुष्ठान करा रहे है। बुधवार को भी धाम में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु धाम पहुंचे। यहां पूजा अर्चना की, लेकिन धाम के पास मध्याह्न में वाहनों का लंबा जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते धाम के पास वाहनों की कतारें लग गई। जाम लगने से बाहर से पहुंचे श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। फड़ लगाकर व्यापार कर रहे व्यापारियों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ा।

    बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।