Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: मुख्य बाजार में बिजली-पानी की लाइनें की जाएं भूमिगत, पर्यटन सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:32 PM (IST)

    पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा पहुंचकर बाजार के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मल्ला महल को दशहरे तक पर्यटकों के लिए खोलने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। मानसखंड मंदिरमाला मिशन के तहत मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया साथ ही पर्यटन विकास के लिए नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

    Hero Image
    मल्ला महल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते सचिव पर्यटन। जागरण

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल सोमवार को अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधितों को बाजार के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से करने और बिजली व पानी की लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए निर्देशित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि ऐतिहासिक बाजार का आदर्श सांस्कृतिक पहचान के रूप में विकास किया जाए। कहा कि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक धरोहर को एक माडल के रूप में संवारने का लक्ष्य है।

    स्थलीय भ्रमण के दौरान सचिव ने सर्किट हाउस से मल्ला महल तक पैदल भ्रमण किया। मल्ला महल पहुंच वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कहा कि दशहरे तक इसे पर्यटकों के लिए खोला जाना सुनिश्चित किया जाए।

    उन्होंने मल्ला महल में कैफेटेरिया एवं लाइट एंड साउंड शो को तत्काल प्रारंभ करने और सीसीटीवी लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मल्ला महल में नियमित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

    उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अल्मोड़ा में पर्यटन के विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव हों उन्हें जल्द तैयार कर उन्हें प्रेषित किया जाए, बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।

    साहसिक पर्यटन की संभावनाओं पर जोर देते हुए उन्होंने जनपद में पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त स्थलों को चिह्नित कर उनका विकास किया जाए। अल्मोड़ा के बाद सचिव चितई और जागेश्वर धाम पहुंचे।

    मानसखंड मंदिरमाला मिशन की समीक्षा की

    निरीक्षण से पूर्व सर्किट हाउस में सचिव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सचिव ने मानसखंड मंदिरमाला मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कहा कि मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के मंदिरों का सुंदरीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है।

    बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुसार पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। वहीं उन्होंने नंदा देवी मंदिर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मंदिर परिसर के सुंदरीकरण से संबंधी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

    यहां मेयर अजय वर्मा, सीडीओ राम जी शरण शर्मा, तहसीलदार ज्योति धपवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, जनमेजय तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रमेश बहुगुणा, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण वर्मा, जयमित्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।