Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jageshwar Dham जाने वाले श्रद्धालुओं को अब नहीं मिलेगा जाम, नई सुविधा शुरू

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:42 PM (IST)

    Jageshwar Dham जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा शुरू की गई है। आरतोला से धाम तक यह सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बाहर से आने वाले वाहनों को आरतोला पार्किंग में पार्क किया जाएगा। जिलाधिकारी पार्किंग संचालन के लिए अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक करेंगे।

    Hero Image
    Jageshwar Dham : जागेश्वर धाम को आरतोला से शटल सेवा शुरू। जागरण

    संस, जागरण अल्मोड़ा। शिव की नगरी जागेश्वर धाम में अब बाबा के दर्शन को श्रद्धालु शटल सेवा से पहुंचेंगे। रविवार से आरतोला से धाम के लिए शटल सेवा शुरू कर दी गई है। शटल सेवा शुरू होने से आए दिन लग रहे जाम से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागेश्वर धाम में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। साल भर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जबकि इन दिनों पर्यटन सीजन में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से जागेश्वर धाम पहुंचने वाले भक्तों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा था।

    इससे दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जबकि शनिवार से धाम में सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचने लगे। ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने रविवार से धाम के लिए शटल सेवा शुरू कर दी है।

    रविवार को भी आरतोला से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से धाम पहुंचाया गया। बाहर से पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को आरतोला पार्किंग में पार्क किया गया। रविवार को भी सुबह से जागेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ लगी रही। भीड़ के चलते भक्तों को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

    नियमित रूप से शीघ्र पार्किंग का होगा संचालन

    प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार से पार्किंग ठेकेदार के माध्यम से चलाई जाएगी। सोमवार को पार्किंग संचालन के लिए जिलाधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक करेंगे।

    सड़क किनारे खड़े वाहन बने परेशानी कारण

    रविवार को जागेश्वर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने आरतोला के पास सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क कर दिया। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्किंग शुल्क से बचने के लिए लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर दिया। जिससे परेशानी झेलनी पड़ी।

    श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए रविवार से शटल सेवा शुरू कर दी गई है। बाहर से पहुंचने वाले वाहनों को आरतोला में पार्क किया जाएगा। - भगवान गिरी गोस्वामी, चौकी इंचार्ज जागेश्वर।