Almora News: ताल बरसाती झील का जलस्तर बढ़ने से रोड जलमग्न, यातायात बाधित, ग्रामीण परेशान
अल्मोड़ा के चौखुटिया में भारी बारिश के कारण तड़ागताल स्थित बरसाती झील का जलस्तर बढ़ गया है। झील के भरने से मंदिर और जनमिलन केंद्र डूब गए हैं। ताल-बसरखेत मार्ग पर पानी भरने से यातायात बाधित है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झील अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

जागरण संवाददाता, चौखुटिया। वर्षा से ब्लाक के तड़ागताल में स्थित पौराणिक बरसाती झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जो इस बीच पानी से लबालब भर आया है। पानी का स्तर तडागेश्वर मंदिर के प्रांगण तक पहुंच जाने से परिसर में बना एक नया मंदिर व जनमिलन केंद्र डूब गए हैं। नौगांव के पास ताल-बसरखेत मोटर मार्ग के करीब दो सौ मीटर हिस्से में 5-6 मीटर तक पानी भरा है।
इससे वाहनों के साथ पैदल आवाजाही ठप है। गुरुवार को दूसरे दिन भी जलस्तर कम नहीं हुआ है। इससे बसरखेत, पैली, बिनसर, कालीगाड़, खौला व उड़खोला समेत आसपास के गांवों का संपर्क कट गया है। जंगल के रास्तों से कई किमी पैदल चलकर ग्रामीण गांव पहुंच रहे हैं।
बाजार से सामान सिर पर रखकर ले जाने को विवश हैं। वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाने से लोग काफी परेशान हैं। सड़क के दूसरे छोर में दो दिन से कई वाहन फंसे हैं। इनमें सवारी वाहन भी शामिल हैं। लगातार वर्षा होने पर झील का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। इससे और खतरा बढ़ सकता है।
पानी से लबालब भरा होने से झील आकर्षण का केंद्र बना है। झील की मनोहारी छटा को निहारने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। जो झील के साथ ही प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।