Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: चौखुटिया में डबल लेन मोटर पुल बनाने की मांग तेज, केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:53 PM (IST)

    अल्मोड़ा में रामगंगा नदी पर बना पुराना पुल जो कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ता है भारी वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण खतरे में है। 1965 में बने इस पुल की भार क्षमता कम है जिससे दोहरीकरण की आवश्यकता महसूस हो रही है। मरम्मत कार्य जारी है लेकिन बाईपास पुल की मांग भी उठ रही है। लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    चौखुटिया में डबल लेन मोटर पुल बनाने की मांग तेज

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। पहाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन यहां कई स्थानों पर बने मोटर पुल आज भी वर्षों पुराने हैं। आज के दौर में जिनकी भार क्षमता कम है। नतीजा भारी वाहनों के गुजरने के दौरान ऐसे पुल खतरे से खाली नहीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही हाल यहां रामगंगा नदी पर बने वर्षों पुराने सिंगल लाइन के स्टील गार्डर मोटर पुल का है जिसका इस बीच सघन मरम्मत कार्य चल रहा है, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव एवं सामरिक महत्व के कारण शीघ्र ही यहां डबल लाइन पुल निर्माण की दरकार है। 

    राष्ट्रीय राजमार्ग-87 के अंतर्गत चौखुटिया बाजार के पास रामगंगा नदी पर बना यह पुल कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने के साथ ब्लाक की लाइफ लाइन मानी जाती है। भारत-चीन युद्ध के बाद सामरिक महत्व के मद्देनजर वर्ष 1965 में इस पुल का निर्माण हुआ। 

    तब इसकी भार क्षमता 16.20 टन थी, लेकिन आज के दौर में भारी वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण यह क्षमता काफी कम है। वर्तमान में 25-30 टन भार वाले पोकलैंड मशीन व अन्य लोडर मशीनें पुल से गुजरते हैं। 

    ऐसे में कभी किसी खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि खतरे को देखते हुए पुल का सघन मरम्मत कार्य चल तो रहा है, लेकिन आगे समस्या बरकरार रहेगी। यहां पर अविलंब डबल लेन पुल निर्माण की दरकार है तथा बाईपास मोटर पुल व मार्ग बनाने की मांग भी तेजी से उठने लगी है। 

    गेवाड़ विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने इसके लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है।

    चौखुटिया में रामगंगा नदी पर पुराने मोटर पुल के बगल में डबल लेन मोटर पुल निर्माण प्रस्तावित है। इसका प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्यालय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को समिट किया जा चुका है। स्वीकृति के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

    -अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत। 

    चौखुटिया में पुल का मरम्मत कार्य 11वें दिन जारी

    यहां रामगंगा नदी पर बने मोटर पुल मरम्मत कार्य के अंतर्गत 11वें दिन भी लोहे की प्लेटें बिछाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इससे रविवार को पुल से आवाजाही बंद रही तथा पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

    एनएच खंड के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी का कहना है कि एक दो दिन में प्लेटें बिछाने का कार्य पूरा हो जाने के बाद पुल को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा तथा फिर तय समय सीमा के भीतर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। प्रतिनिधियों व आम लोगों ने कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने की मांग की है।