Almora News: बारिश से अल्मोड़ा जिले की तीन सड़कें बंद, आम जनजीवन प्रभावित
अल्मोड़ा जिले में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन और मलबा आने से खैरना-रामनगर राज्य मार्ग समेत तीन सड़कें बंद हो गई हैं। जिला प्रशासन मार्गों को खोलने में जुटा है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सड़कें बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है जिससे प्रशासन जल्द ही समाधान करने का प्रयास कर रहा है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश ने जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार सुबह तड़के करीब पांच बजे से शुरू हुई बारिश 11 बजे तक जारी रही, जिससे कई इलाकों में भूस्खलन और मलबा सड़क पर आ गया। इसके चलते एक राज्य मार्ग समेत तीन सड़कें बाधित हो गईं। वहीं जागेश्वर मोटर मार्ग पर देवदार का पेड़ गिर गया। जिससे घंटों आवाजाही बाधित रही।
सबसे ज्यादा प्रभावित खैरना-रामनगर मोटर मार्ग है, जिस पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया। इसके अलावा दो ग्रामीण मार्ग भी बंद होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि प्रभावित मार्गों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं और विभाग की टीम लगातार काम में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।
सड़क बंद होने से जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई है, वहीं आपूर्ति और जरूरी सेवाओं पर भी असर पड़ने लगा है। प्रशासन ने मार्ग जल्द खोलने का आश्वासन दिया है ताकि आमजन को राहत मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।