Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: स्थायी प्राचार्य तैनात, अब मेडिकल कॉलेज को स्थायी रेडियोलाजिस्ट का इंतजार

    अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थायी रेडियोलाजिस्ट की कमी से मरीजों को परेशानी हो रही है। संविदा पर तैनात एकमात्र रेडियोलाजिस्ट के भरोसे अल्ट्रासाउंड जांच चल रही है। डॉक्टर के छुट्टी पर जाने से जांच ठप हो जाती है जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्राचार्य का कहना है कि स्थायी नियुक्ति के प्रयास जारी हैं।

    By santosh bisht Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:11 PM (IST)
    Hero Image
    स्थायी प्राचार्य तैनात, अब मेडिकल कालेज को स्थायी रेडियोलाजिस्ट का इंतजार

    संतोष बिष्ट, अल्मोड़ा। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के पहले मेडिकल कालेज सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में साढ़े तीन साल बाद स्थायी प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है। लेकिन अब भी यहां स्थायी रेडियालाजिस्ट की तैनाती का इंतजार है। स्थायी रेडियोलाजिस्ट नहीं होने से यहां अल्ट्रासाउंड जांच संविदा पर तैनात एकमात्र रेडियोलाजिस्ट के भरोसे है। रेडियोलाजी विभाग बिना एचओडी संचालित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2022 में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अस्तित्व में आया। अब कालेज में साढ़े तीन साल बाद स्थायी प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है। लेकिन गर्भवतियों समेत अन्य मरीजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जांच अल्ट्रासाउंड अब भी एकमात्र संविदा डाक्टर के भरोसे है।

    ऐसे में कई बार डाक्टर के अवकाश पर जाने से जांच पूरी तरह ठप पड़ जाती हैं। लोग लगातार स्थायी रेडियोलाजिस्ट और पदों के सापेक्ष रेडियोलाजी विभाग में डाक्टरों की तैनाती की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक शासन स्तर से डाक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है। इससे जहां मरीज परेशान हैं।

    वहीं, कई बार कालेज प्रबंधन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर के अवकाश पर चले जाने से मरीजों को पांच किमी दूर जिला अस्पताल या फिर निजी चिकित्सालयों में अधिक धनराशि खर्च कर अल्ट्रासाउंड जांच करानी पड़ती है। ऐसे में खासकर दूर-दराज से पहुंचे मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है।

    स्थायी रेडियोलाजिस्ट की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल संविदा पर तैनात रेडियोलाजिस्ट मरीजों के अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं।

    -प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज