Almora News: क्वारब में हिल कटिंग के बाद हटाया जाएगा पहाड़ी से ओवरलोड मलबा, लोगों को मिलेगी राहत
अल्मोड़ा के क्वारब डेंजर जोन की समस्या का स्थायी समाधान जल्द होने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया के बाद ऊपरी हिस्से में सुधार कार्य शुरू होगा जिसमें पहाड़ी कटाई और मलबा हटाने का काम शामिल है। लगभग 21 करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य से अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर लोगों को राहत मिलेगी खासकर बारिश में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। नदी किनारे सुरक्षा दीवार बन रही है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। परेशानी का कारण बना दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन के स्थायी समाधान की शीघ्र उम्मीद जग गई है।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब डेंजर जोन के ऊपरी हिस्से में सुधारीकरण काम दो दिन के भीतर शुरू हो जाएगा। हिल कटिंग के बाद प्रथम चरण में पहाड़ी पर एकत्र ओवर लोड मलबे को हटाने का काम किया जाएगा। करीब 21 करोड़ से अधिक की लागत से यह काम होगा।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन का स्थायी समाधान नहीं होने से परेशानी बढ़ते जा रही है। खासकर इन दिनों वर्षा में यह परेशानी दो गुनी हो गई है। पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर के बीच लोग आवागमन को मजबूर हैं, लेकिन अब लोगों की यह समस्या शीघ्र दूर होने की उम्मीद जग गई है।
पहाड़ी के हिल कटिंग और ऊपरी हिस्से के स्थायी समाधान के लिए काम शुरू कर दिया गया है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पुल छोर से करीब 20 मीटर राफ कास्ट कर दी गई है। एक दो दिन के भीतर अब हिल कटिंग कार्य शुरू कर पहाड़ी पर एकत्र ओवरलोड मलबे को हटाने का शुरू कर दिया जाएगा। जबकि इन दिनों नदी छोर से सुरक्षा दीवार निर्माण काम तेजी से किया जा रहा है।
डेंजर जोन के पास एक दो दिन के भीतर हिल कटिंग कार्य कर ओवर लोड मलबे को हटाने काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए टीम पहुंच गई है। पुल छोर से करीब 20 मीटर राफ कास्ट कर दिया गया है। जिससे की वहां पर सड़क चौड़ी हो सके।
अशोक चौधरी, ईई एनएच रानीखेत खंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।