Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: क्वारब की बदहाली पर फूटा आक्रोश, मुख्यालय में निकाला मशाल जुलूस

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:12 PM (IST)

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन की हालत से लोगों में गुस्सा है। व्यापार मंडल समेत कई संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि राजमार्ग पर भूस्खलन से यातायात बाधित है और भार वाहनों पर रोक से व्यापार प्रभावित हो रहा है। क्वारब के स्थायी समाधान की मांग की गई है वरना बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    क्वारब की बदहाली पर फूटा आक्रोश, मुख्यालय में निकाला मशाल जुलूस

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। पहाड़ के तीन जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन की बदहाली पर लोगों का आक्रोश भड़क गया। सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नंदा देवी परिसर से थाना बाजार तक मशाल जुलूस निकाला। प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदा देवी मंदिर परिसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ से मैदान को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन पिछले एक साल से क्वारब के समीप पहाड़ी दरक रही है। इससे आए दिन एनएच पर यातायात ठप पड़ रहा है।

    पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से यात्री जान हथेली पर लेकर आवागन कर रहे हैं। जबकि भार वाहनों पर प्रशासन की ओर से क्वारब पर आवागमन में रोक लगाई है। इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है। खाद्यान्न से लेकर भवन निर्माण सामग्री मंहगी हो गई है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।

    कहा कि लंबे समय से क्वारब के स्थायी समाधान को लेकर विभिन्न संगठन मांग उठा रहे हैं। लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोग झेल रहे हैं।

    चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इसका स्थायी समाधान और क्वारब पर सभी वाहनों के आवागन सुचारू नहीं किया गया तो अल्मोड़ा और बागेश्वर की बाजार बंद कर विरोध जताया जाएगा।

    हस्ताक्षर अभियान चलाया

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब के समीप 24 घंटे वाहनों का संचालन सुचारू करने और शीघ्र स्थायी समाधान निकालने की मांग को लेकर व्यापारियों ने खजांची बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

    ये लोग रहे मौजूद

    अध्यक्ष सुशील साह, दीप सिंह डांगी, वैभव पांडेय, अजीत कार्की, नवल वर्मा, अनुप भारती, दीपक कुमार, गुंजन चम्याल, दानिश कुरैशी, उज्जवल जोशी, संजय वर्मा, कृष्णा वर्मा, शहजाद कश्मीरी, सरफराज हुसैन, हिमांशु जोशी, कार्तिक साह, अमीर खान, प्रत्येश पांडे, दानिश खान, साकिब सिद्दकी, बिलाल खान, राजेश साह, गिरजा शंकर, रोहित जोशी, मुकेश जोशी आदि मौजूद रहे।