Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: माल रोड जगह-जगह गड्ढों में तब्दील, लोग परेशान, गड्ढों में पानी भरने से परेशानी बढ़ी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:46 PM (IST)

    अल्मोड़ा के माल रोड पर शहीद तिराहे से जाखनदेवी तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। गड्ढों को भरने के लिए किया जा रहा पैच वर्क भी ज्यादा समय तक नहीं टिक रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    माल रोड जगह-जगह गड्ढों में तब्दील, लोग परेशान

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की मुख्य और सबसे अधिक व्यस्त सड़क माल रोड जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इन गड्ढों से व्यस्त सड़क पर हादसों की आशंका बनी है। खासकर बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भरने से हालत और खराब हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। गड्ढों को भरने के लिए किया जा रहा पैच वर्क कुछ समय ही टीक पा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भी अब आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

    माल रोड अल्मोड़ा की मुख्य सड़क है, इस सड़क पर से हर दिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन इस मुख्य सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। शहीद तिराहे से जाखनदेवी-लक्ष्मेश्वर तक हालत और खराब है। संकरी रोड और मोड़ पर बने गड्ढों से कभी भी कोई बढ़ा हादसा हो सकता हैं, जबकि इन दिनों रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद इन गड्ढों पर पानी भर रहा है, जिससे वाहन चालक के साथ राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    कई बार तो गड्ढों का कीचड़ वाहन के संचालन से दुकानों पर पड़ रहा है। इससे स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश हैं। तेज बारिश में सड़क पर बने गड्ढों के बीच आवागमन में भी खतरनाक हो गया है। लोगों ने शीघ्र इन गड्ढों को ठीक करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जिले के आला अधिकारी हर दिन इस सड़क से गुजरते हैं, लेकिन उनकी नजर इन गड्ढों तक नहीं पहुंच रही है।

    बारिश के बाद गड्ढों को पाटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व में भी पैच वर्क कार्य किया गया था।

    -हर्षित गुप्ता, ईई लोनिवि।