Almora News: सात करोड़ से एनएच 309 बी डबल लेन की डीपीआर हो रही तैयार, जागेश्वर धाम व चितई मंदिर जाना होगा सुगम
अल्मोड़ा-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग 309बी को डबल लेन बनाने की तैयारी है जिसके लिए केंद्र सरकार ने 7 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे जागेश्वर धाम और चितई मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा। सड़क डबल लेन बनने से पिथौरागढ़ की यात्रा में समय भी कम लगेगा। पेटशाल से चौसली तक बाईपास निर्माण भी शुरू हो गया है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से पनार तक 90 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 बी पर यातायात सुगम बनाने के लिए इसे डबल लेने बनाने की तैयारियां तेज हो गई है।
बाकायदा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सात करोड़ रुपये डीपीआर तैयार करने के लिए एनएच खंड को दे दिए गए हैं। जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगी। सड़क के डबल लेने बनने से जागेश्वर धाम समेत चितई मंदिर के लिए भी आवागमन सुगम हो जाएगा।
अल्मोड़ा-घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिन सैकड़ों यात्री वाहनों से सीमांत जिला पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा की यात्रा करते हैं। इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जागेश्वर धाम, चितई मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्यटक पहुंचते हैं।
ऐसे में अब तक एनएच के डबल लेने नहीं होने और कई स्थानों पर काफी कम चौड़ाई होने से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क की चौड़ाई कम होने से कई बार जाम के झाम से भी जूझना पड़ता है।
सड़क डबल लेने नहीं होने से यात्रा में समय भी अधिक लगता हैं। यात्रियों की इसी समस्या के समाधान को अब इस सड़क को डबल लेने बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।
एनएच खंड की ओर से सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्व कार्य अंतिम चरण में है, इसके बाद डबल लेने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही 90 किमी की सड़क पर कार्य शुरु हो जाएगा।
सड़क के डबल लेन बनने से पांच घंटे का पिथौरागढ़ तक की यात्रा तीन घंटे की रह जाएगी। यह सड़क सांसद अजय टम्टा की घोषणा में भी शामिल है। चुनाव जीतने के बाद सांसद सड़क परिवहन राज्य मंत्री भी बन गए हैं। इसलिए यह एनएच उनकी प्राथमिकता में भी एक है।
पेटशाल से चौसली तक बाइपास निर्माण को सर्व कार्य शुरू
एनएच के डबल लेने के साथ ही पेटशाल से चौसली तक बाइपास निर्माण की कवायद भी तेज हो गई है। बीते दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बाइपास निर्माण के लिए एनएच खंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद अब अधिकारियों की ओर से सर्व कार्य शुरू कर दिया गया है।
डीपीआर तैयार करने के लिए सात करोड़ रुपये मिल चुके हैं। जल्द ही यह तैयार कर शासन को सौंप दी जाएगी।
-अशोक चौधरी, ईई एनएच खंड रानीखेत।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।