Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: गुलदार ने रातों की उड़ाई नींद, वन विभाग ने दी अकेले ना निकलने की दी चेतावनी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:42 PM (IST)

    अल्मोड़ा में गुलदारों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। शाम होते ही गुलदार शहर की सड़कों पर सक्रिय हो जाते हैं जिससे लोग रात में घरों से निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और गश्त बढ़ा दी है। आवश्यकता पड़ने पर पिंजरे भी लगाए जाएंगे। कांग्रेस ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।

    Hero Image
    गुलदार ने रातों की उड़ाई नींद, वन विभाग के अकेले ना निकलने की दी चेतावनी

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। नगरवासियों की नींद इन दिनों गुलदारों की दहाड़ ने उड़ा दी है। शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर चार से पांच गुलदारों की सक्रियता बढ़ गई है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए रात के समय अकेले घरों से बाहर न निकलने और आवश्यकता पड़ने पर समूह बनाकर ही निकलने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय के लाला बाज़ार, नंदा देवी, उप्रेती खोला, बिष्टाकूड़ा, गोपालधारा, चीनाखान और धारानौला जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गुलदार देखे जाने से दहशत का माहौल है। उप्रेती खोला क्षेत्र में एक तेंदुए ने कुत्ते का शिकार कर डाला, जिससे भय और बढ़ गया है।

    स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रात होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से कतरा रहे हैं। दुकानदार भी शाम को जल्दी दुकानें बंद करने लगे हैं।

    वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और गश्त बढ़ा दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा उपायों के तहत निगरानी कैमरे और आवश्यकता पड़ने पर पिंजरे भी लगाए जाएंगे। विभाग ने लोगों से अपील की है कि रात को अकेले न निकलें, बच्चों और पालतू पशुओं को सुरक्षित रखें तथा किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।

    कांग्रेस महानगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि डर का यह माहौल तब तक बना रहेगा जब तक वन विभाग इन्हें पकड़ने या दूर जंगल की ओर खदेड़ने में सफल नहीं होता।

    वन विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया है। आवश्यकता पड़ेगी तो पिंजरा भी लगाया जाएगा। लोग सतर्कता बरतें।

    दीपक सिंह, उपवन संरक्षक, अल्मोड़ा