Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: अल्मोड़ा में एक राज्यमार्ग सहित कुल दो मोटर मार्गों में यातायात प्रभावित, मलबा आने से बंद हुए मार्ग

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण मलबा आने से कई सड़कें बाधित हो गई हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रशासन सड़कों को खुलवाने का काम कर रहा है लेकिन भूस्खलन के कारण यात्रियों को खतरा बना हुआ है।

    Hero Image
    मलबा आने से बंद सड़क को खोलने में लगी लोडर मशीन। जागरण

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। पल-पल बदलता मौसम और रुक-रुककर हो रही मानसूनी वर्षा परेशानी का कारण बन गई है। वर्षा के बाद मलबा आने से शनिवार को भी एक ग्रामीण समेत एक राज्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई प्रथम सप्ताह में मौसम पल-पल बदल रहा है। जिला मुख्यालय समेत जनपद के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। शनिवार को भी दिन भर मौसम करवट बदलता रहा। हालांकि वर्षा से जहां जलस्रोतों में पानी बढ़ गया है। 

    वहीं, कई स्थानों में हो रही भारी वर्षा ने दुश्वारियां बढ़ा दी है। शनिवार को भी वर्षा के बाद मलबा आने से खैरना मोहान-रानीखेत राज्यमार्ग और टाकुली बैंड-वल्मरा-वड्यूड़ा ग्रामीण सड़क पर यातायात बाधित रहा। यातायात ठप होने से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। 

    हालांकि, सूचना के बाद प्रशासन की ओर से लोडर मशीन लगाकर बंद सड़कों को खोलने का काम किया गया। इधर, डेंजर जोन क्वारब के समीप भी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं, जिससे मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान को जाने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। दिन में कई बार भूस्खलन से एनएच पर मलबा आ रहा है। कई बार बोल्डर गिर रहे हैं। इससे यात्री जान हथेली पर रख आवागमन को मजबूर हैं।