Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक मालिक से बात की और लाखों की शराब जलाकर फरार हुआ चालक

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:38 PM (IST)

    अल्मोड़ा के सोमेश्वर में अवैध शराब का मामला उलझता जा रहा है। आरोपी चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि शराब 330 किमी की दूरी तय करके अल्मोड़ा तक पहुंच गई। आशंका है कि शराब पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी।

    Hero Image
    ट्रक मालिक से बात की और लाखों की शराब जलाकर फरार हुआ चालक

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। सोमेश्वर में अवैध तरीके से लाई जा रही लाखों की शराब का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपित चालक ने आखिरी फोन ट्रक मालिक को किया और लाखों की शराब में आग लगाकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उसने शराब पी और मोमो भी खाए। पुलिस भी मान रही है कि शराब अवैध तरीके से लाई गई थी। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

    शनिवार की रात ग्वालाकोट-मजखाली मोटर मार्ग पर एक ट्रक में लाखों की शराब मिली थी। पुलिस ने मौके पर अंग्रेजी शराब मैकडवल व्हीस्की की 840 बोतल, 168 अध्धे, 8208 पव्वे बरामद किए। पुलिस रिकार्ड में अधिकांश शराब जलकर राख हो गई थी।

    पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं आरोपित तीन दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। ट्रक के मालिक से पुलिस की बात हो गई है। चालक की खोजबीन की जा रही है।

    330 किमी शराब पहुंच गई और पुलिस सोती रही

    अल्मोड़ा : एक बार फिर पुलिस की घोर लापरवाही उजागर हुई है। अवैध तरीके से 600 पेटी शराब भरकर एक ट्रक देहरादून से रानीखेत की ओर चला। करीब 330 किमी सफर पूरा ट्रक ग्वालाकोट के पास पहुंचा। इस दौरान मार्ग पर 20 से अधिक पुलिस चौकियां या थाने पड़ते हैं।

    किसी भी नजर में भी ट्रक नहीं आया। अगर चालक ट्रक पर आग नहीं लगाती तो पूरे माल को ठिकाने लगा दिया जाता। सूत्रों की मानें तो यह शराब पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी।

    कई सवाल अनसुलझे

    पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी। यह शराब किसकी है। अगर एफएलटू के देहरादून गोदाम से शराब लाई जा रही थी तो उसका रिकार्ड होगा। यह कहां के लिए आ रही थी। कितने दिन पहले शराब देहरादून से निकली। किन-किन मार्गों से होते हुए शराब सोमेश्वर तहसील तक पहुंची। चालक के पकड़े जाने पर ही गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। शराब को अवैध तरीके से लाया जा रहा था। चालक के पकड़े जाने मामले की पूरी तरह से पर्दाफाश होगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    - देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा