Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: जनपद की सीमाएं मुर्गियों एवं अंडे के व्यापार के लिए सील, बर्ड फ्लू से बचाव और रोकथाम को लेकर समीक्षा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    अल्मोड़ा में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की गई। जनपद की सीमाओं को मुर्गियों और अंडों के व्यापार के लिए सील कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर बाहरी राज्यों से मुर्गियों और अंडों के आयात पर रोक लगा दी गई है।

    Hero Image
    जनपद की सीमाएं मुर्गियों एवं अंडे के व्यापार के लिए सील

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को सीडीओ की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के बचाव एवं रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसके बाद अब जनपद की सीमाओं को मुर्गियों एवं अंडे के व्यापार के लिए सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद अल्मोड़ा में बर्ड फ्लू का कोई भी पाजीटिव केस सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद के बाहर से मुर्गियों और अंडों के आयात पर 21 अगस्त तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

    अधिकारियों ने किसानों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि वह स्वयं भी जागरूक रहें और जनपद के बाहर से पक्षियों अथवा अंडों का आयात न करें। वहीं जिले के हर विकासखंडों में रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई। ताकि किसी भी आपात स्थिति का त्वरित समाधान किया जा सके।

    सीडीओ ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पूर्ण रूप से तैयार रहने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें। वहीं जनपद अंतर्गत पोल्ट्री फार्मों की नियमित जांच करने के साथ-साथ फार्म संचालकों को जागरूक करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए।

    यहां सीवीओ डा. योगेश अग्रवाल, सीओ जीडी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।